CBI पटना एम्स से चार छात्रों को पूछताछ के लिए ले गई है : जीके. पॉल

Last Updated 18 Jul 2024 02:50:16 PM IST

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित तौर पर नीट-यूजी प्रश्नपत्र लीक मामले में पटना एम्स के चार एमबीबीएस छात्रों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।


(एम्स) पटना के कार्यकारी निदेशक जीके. पॉल

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पटना के कार्यकारी निदेशक जीके. पॉल ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों का फोन आया था कि एक मामले की जांच के लिए कुछ छात्रों से पूछताछ करनी है। इसके बाद सीबीआई के अधिकारी यहां आए और पहले सिर्फ एक छात्र को ले गए। उसके बाद दो अन्य छात्रों को ले गए। एक छात्र खुद उनके पास गया। चारों छात्र सीबीआई के पास हैं।

उन्होंने बताया कि जो चारों छात्र सीबीआई के पास हैं, उनमें सीवान निवासी चंदन सिंह, पटना के रहने वाले कुमार शानू, धनबाद के रहने वाले (फिलहाल पटना में रहते हैं) राहुल आनंद (सभी तृतीय वर्ष) तथा अररिया निवासी करम जैन (द्वितीय वर्ष) शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि छात्रों के लैपटॉप और मोबाइल को भी सीबीआई साथ ले गई है और उनके कमरों को सील कर दिया गया है। इस घटना के बाद छात्र तनाव में हैं। सीबीआई के अधिकारियों ने कहा है कि वे इस मामले को लेकर अपडेट करते रहेंगे। सील कमरे के विषय में बताया गया है कि जरूरत पड़ेगी तो जांच की जाएगी, लेकिन उसके बाद फिर कोई संपर्क नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि जांच में एम्स प्रशासन सहयोग करने को तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि यह छात्र से जुड़ा मामला है, इस कारण सभी छात्र तनाव में आ गए हैं।

उल्लेखनीय है कि नीट-यूजी पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड में से एक माने जा रहे राकेश रंजन उर्फ रॉकी की गिरफ्तारी के बारे में बताया जा रहा है कि उसका पटना और रांची के कई एमबीबीएस छात्रों और डॉक्टरों से संबंध है। सीबीआई इस मामले को लेकर लगातार पूछताछ कर रही है।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment