CM नीतीश कुमार की वाराणसी में 24 दिसंबर को होने वाली रैली स्थगित

Last Updated 15 Dec 2023 07:52:17 AM IST

Nitish Kumar Varanasi Rally : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के रोहनिया में 24 दिसंबर को होने वाली रैली को स्थगित कर दिया गया है।


बिहार सरकार के ग्रामीण और संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के कारण सभा स्थगित की गई है। उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या बताते हुए कहा कि जिस कॉलेज के मैदान में सभा होनी थी, उसके प्रबंधक को भी धमकी दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार नीतीश कुमार की लोकप्रियता से घबराई हुई है। अब जदयू जनता के बीच जाएगी और अपनी बात रखेगी। अब जनता कहेगी तो सभा होगी।

उल्लेखनीय है कि जदयू के नेता नीतीश कुमार 24 दिसंबर को एक रैली करने वाले थे, जिसे लोकसभा चुनाव के पहले काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था। रैली को लेकर भाजपा ने नीतीश कुमार को यूपी से चुनाव लड़ने की चुनौती भी दी थी।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment