Nitish Kumar TN Visit: CM नीतीश ने आखिरी वक्त में तमिलनाडु दौरा किया रद्द, जानें वजह

Last Updated 20 Jun 2023 01:43:06 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने तमिलनाडू दौरे को ऐन मौके पर स्थगित कर दिया है। मुख्यमंत्री आज तमिलनाडू जाने वाले थे, लेकिन रवानगी से कुछ देर पहले अचानक उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।


आखिरी वक्त में तमिलनाडु दौरा रद्द

बता दें पहले सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव को तमिलनाडू जाने का कार्यक्रम था। और वहां के सीएम स्टालिन से भी मुलाकात करने का कार्यक्रम था। जिसकी चर्चा पिछले चार दिन से हो रही थी । लेकिन ऐन मौके पर सीएम नीतिश कुमार इसे रद्द कर दिया। अब उनकी जगह मंत्री संजय झा डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ गए हैं।

इस कार्यक्रम में बदलाव के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि नीतिश कुमार कईं सरकारी कार्यक्रमों में व्यस्त है। साथी ही उनके तबीयत ठीक नहीं होने का भी हवाला भी दिया जा रहा है।

नीतीश कुमार की जगह उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मिलने चेन्नई रवाना हो गए हैं। अब तेजस्वी यादव और संजय झा सीएम स्टालिन से मुलाकात करेंगे। और मुलाकात के बाद आज ही वापस पटना लौट आएंगे।

सूत्रों के अनुसार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतिश कुमार उनको मनाने और महाबैठक के लिए विशेष रूप से आमंत्रित करने के लिए जाने वाले थे।

गौरतलब है कि पटना में विपक्षी दलों की एकजुटता मुहिम को लेकर 23 जून को महाबैठक होनी है। इस बैठक में केंद्र की मोदी सरकार का विरोध करने वाली 18 पार्टियां शामिल होने वाली हैं।

विपक्षी एकता की बैठक से पहले दोनों के बीच ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही थी।

इसके पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मिल चुके हैं। इन मुख्यमंत्रियों ने पटना में होने वाली महाबैठक में शामिल होने को लिए अपनी सहमति दे दी है।  



 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment