सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक, मॉर्निंग वॉक के दौरान सुरक्षा घेरे में घुसा बाइक सवार

Last Updated 15 Jun 2023 10:51:43 AM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। सीएम की सुरक्षा में सेंध मारते हुए एक बाइक सवार युवक मुख्यमंत्री तक आ पहुंचा। जिससे बचने के लिए नीतीश सड़क से फुटपाथ की ओर तेजी से भागे।


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सुरक्षा में  बड़ी चूक की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि आज सुबह नीतीश कुमार (Nitish Kumar) जब मॉर्निंग वॉक पर निकले थे तब एक बाइक चालक ने सीएम नीतीश कुमार के बगल से बाइक ले जाने की कोशिश की। जिसके बाद नीतीश बचने के लिए सड़क से फुटपाथ की ओर तेजी से भागे।। इस घटना के बाद राजधानी पटना में हड़कंप मच गया।

हालांकि समय रहते युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

हालांकि इस पूरे मामले पर अभी तक किसी अधिकारी ने कुछ भी बयान नहीं दिया हैं।

घटना के बाद पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ट्रैफिक पुलिस अधीक्षक सहित तमाम आला अधिकारी मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए हैं और मामले को देख रहे हैं।

इसके पहले भी कई बार सीएम की सुरक्षा में चूक हो चुकी है। इस घटना के पहले भी पटना के बख्तियारपुर में एक कार्यक्रम के दौरान युवक ने नीतीश कुमार को अचानक मुक्का जड़ दिया था।

नीतीश कुमार की सुरक्षा में गुरुवार को फिर से चूक का मामला सामने आया  मुख्यमंत्री के सुबह टहलने के दौरान तेज रफ्तार बाइक उनके पास पहुंच गई, जिसकी चपेट में आने से मुख्यमंत्री बाल-बाल बच गए।

उल्लेखनीय है कि यह इलाका वीवीआईपी इलाका माना जाता है और तेज रफ्तार बाइक का अचानक पहुंच जाना सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment