Video Call पर डॉक्टर के साथ नर्स ने की गर्भवती की सर्जरी, स्वस्थ जुड़वां बच्चों को जन्म देकर महिला की हुई मौत

Last Updated 07 Jun 2023 08:29:43 AM IST

बिहार (Bihar) के पूर्णिया जिले (Purnia Distt) में गर्भवती महिला (Pregnant woman death) की सोमवार देर रात मौत हो गई, गर्भवती महिला का स्त्री रोग विशेषज्ञ के साथ वीडियो कॉल पर ऑपरेशन के कारण मौत हुई।


डॉक्टर के साथ वीडियो कॉल पर नर्स ने की गर्भवती की सर्जरी, हुई मौत

गर्भवती महिला मालती देवी (Malti Devi) (22)  को प्रसव पीड़ा की शिकायत के बाद सोमवार की शाम पूर्णिया के लाइन बाजार इलाके के समर्पण प्रसूति अस्पताल (Samarpan Maternity Hospital) में भर्ती कराया गया था।

बता दें कि स्त्री रोग विशेषज्ञ सीमा कुमारी (Seema Kumari) उस समय शहर से बाहर थीं। उसके बावजूद अस्पताल प्रशासन द्वारा महिला को भर्ती कर ऑपरेशन करना शुरू किया।

जब महिला को तीव्र प्रसव पीड़ा हो रही थी, नर्सो और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों ने त्री रोग विशेषज्ञ सीमा कुमारी से परामर्श लेकर और प्रसव को संभव बनाने के लिए ऑपरेशन को आगे बढ़ाने का फैसला किया।

गलती से कट गई अहम नस

अस्पताल प्रशासन गर्भवती महिला को ऑपरेशन थियेटर में ले गए और ऑपरेशन के लिए एक नर्स को आपरेशन के लिए नियुक्त कर दिया।

अस्पताल प्रशासन ने स्त्री लोग विशेषज्ञ से वीडियो कॉल पर ही सभी जरूरी हिदायतें लेने का फैसला लिया। इस प्रकार वीडियो कॉल के जरिए नर्स को हिदायत दी गई और उसने ऑपरेशन किया, लेकिन अनजाने में उसके पेट की एक अहम नस कट गई जिससे गर्भवती महिला मालती की मौत हो गई।

मृतक महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था, जो कि नवजात जीवित और स्वस्थ हैं।

परिजनों का अस्पताल में जमकर हंगामा

महिला की मौत की घटना के बाद मंगलवार की सुबह मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.  जैसे ही स्थिति नियंत्रण से बाहर हुई, खजांची सहायक थाने के एसएचओ रंजीत कुमार अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। थानेदार के पहुंचने के बाद समझाने-बुझाने के बाद और व्यवस्था बहाल किया।

सुरेन्द्र देशवाल
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment