बिहार में सड़क हादसे में 5 की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

Last Updated 05 Oct 2021 12:11:49 PM IST

बिहार के अलग-अलग जिलों में मंगलवार तड़के हुए सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।


राज्य के कटिहार जिले में सडक के किनारे खडे एक ट्रक से ऑल्टो कार के टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि गोपालगंज में एक कार के बाइक में टक्कर मार देने से दो युवकों की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेलाबाड़ी गांव के रहने वाले कुछ लोग ऑल्टो कार से रात के दो बजे छोहार गांव से वापस अपने गांव आ रहे थे। इसी दौरान गांव के समीप ही कार पर से चालक का नियंत्रण हट गया और कार सडक के किनारे ट्रक से जा टकराई।

कोढ़ा के थना प्रभारी दीपक रंजन ने मंगलवार को बताया कि इस घटना में तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान गेलाबाड़ी निवासी रामकुमार, विकास कुमार उर्फ गोलू तथा सुनील कुमार साह के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि घायल रवि चैधरी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया सभी शवों को पोसटमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

इधर, गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के रामपुर के पास एक अनियंत्रित कार के बाइक में ठोकर मार देने से बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान रामपुर बड़ा गांव निवासी प्रभुनाथ सिंह और रंजीत मिश्रा के रूप में की गई है।

दुर्धटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर पोस्अमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है तथा कार को जब्त कर लिया गया है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment