Darbhanga Blast: हैदराबाद से गिरफ्तार दोनों आरोपित पटना पहुंचे, NIA कोर्ट में होगी पेशी

Last Updated 02 Jul 2021 03:54:33 PM IST

बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर 11 दिन पूर्व किए गए पार्सल विस्फोट के मामले में हैदराबाद से गिरफ्तार इमरान मलिक उर्फ इमरान खान और मोहम्मद नासिर खान उर्फ नासिर मलिक को आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यहां लाया गया।


दरभंगा विस्फोट की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) सुरक्षा के दृष्टिकोण से दोनों आतंकी भाइयों को विमान से लेकर शुक्रवार को यहां के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंची। हवाई अड्डा के आसपास पटना पुलिस के साथ ही खुफिया एजेंसी के अधिकारी भी मुस्तैद नजर आए। इसके साथ ही पुलिस के विशेष दस्ते के जवान भी तैनात किए गए थे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आतंकियों को आज पटना स्थित एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। पेशी के बाद एनआईए अदालत से दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर लेने का आग्रह करेगी। अदालत में पेशी को लेकर पुलिस की सुरक्षा न्यायालय परिसर में बढ़ा दी गई है।

इससे पूर्व एनआईए ने विस्फोट के मामले में गिरफ्तार लश्कर के दोनों आतंकियों के हैदराबाद स्थित नामपल्ली घर की तलाशी ली थी। तलाशी के दौरान कुछ केमिकल और डिजिटल डिवाइस बरामद किए गए। जो केमिकल बरामद किया गया है संभवत: उसी तरह के केमिकल का इस्तेमाल दरभंगा रेलवे स्टेशन विस्फोट में भी किया गया था।

गिरफ्तार दोनों आतंकी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शामली के रहने वाले हैं। सटीक इनपुट के बाद एनआईए ने दोनों की गिरफ्तारी की है। ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान में बैठा हैंडलर उत्तर प्रदेश के शामली के रहने वाला इकबाल काना ने ही इस बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए नासिर और इमरान को तैयार किया था। प्रारंभिक जांच और पूछताछ से यह पता चला है कि दोनों अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन लश्कर के स्लीपर सेल के रूप में काम करते थे। गिरफ्तार नासिर और इमरान ने आग भड़काने वाला आईईडी बनाया तथा कपड़ों के पार्सल में पैक कर लंबी दूरी की ट्रेन में बुक कर दिया था।

उल्लेखनीय है कि दरभंगा रेलवे स्टेशन पर 17 जून को दरभंगा-सिकंदराबाद से आए पार्सल में विस्फोट हुआ था। विस्फोट से इस ट्रेन को उड़ाने की साजिश रची गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एनआईए इसकी जांच कर रही है।

वार्ता
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment