कोवैक्सीन में बछड़े के खून की अफवाह निराधार, टीकाकरण विफल करने का पाप कर रही है कांग्रेस: सुशील मोदी

Last Updated 16 Jun 2021 08:38:32 PM IST

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने आज आरोप लगाया कि कांग्रेस पहले दिन से भारत में टीकाकरण के महाअभियान को विफल करने की साजिश में लगी है और अब वह कोवैक्सीन को लेकर धार्मिक भावनाएं भड़काने तथा साम्पदायिक तनाव पैदा करने पर उतर आई है।


राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी(फाइल फोटो)

मोदी ने बुधवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि कोरोना की वैक्सीन में गाय के बछड़े के खून की अफवाह फैलाना पूरी तरह निराधार और भ्रामक है।

उन्होंने कहा कि वैक्सीन में बछड़े के खून की अफवाह उस कांग्रेस की तरफ फैलायी जा रही है, जिसकी सरकार ने गोहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग को लेकर 1966 में संसद के सामने अहिंसक प्रदर्शन करने वाले 400 से ज्यादा साधुओं पर गोली चलवा दी थी।

भाजपा सांसद ने कहा कि संतों की हत्या के खून से जिसके हाथ रंगे है, वह कांग्रेस आज कोरोना टीका के विरुद्ध दुष्प्रचार करने का महापाप कर रही है।

उन्होंने कहा कि स्वदेशी टीका विकसित होने पर गर्व करने के बजाय कांग्रेस शुरू से इसके खिलाफ तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है।

कभी कोवैक्सीन को विदेशी टीके से घटिया बताया गया, कभी इसे भाजपा का टीका कहा गया, तो कभी इसके दाम पर सवाल उठाये गए।

मोदी ने कहा कि टीकाकरण को विफल कर कांग्रेस आज भी कोरोना से मौत का आंकड़ा इतना बढाना चाहती है कि भारत को दुनिया भर में बदनाम किया जा सके ।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व ने सबसे तेज टीकाकरण कर सरकार ने लाशों की राजनीति करने वालों को करारा तमाचा लगाया।

वार्ता
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment