बिहार: मस्जिद के समीप मदरसा भवन में विस्फोट, तीन लोग घायल

Last Updated 08 Jun 2021 11:26:52 AM IST

बिहार के बांका जिले के नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह मस्जिद के समीप मदरसा भवन में विस्फोट होने से भवन क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में दो से तीन लोगों के घायल होने की सूचना है।


बांका नगर के थाना प्रभारी शंभु कुमार ने बताया कि सुबह नवटोलिया क्षेत्र स्थित मस्जिद के पास मंगलवार की सुबह एक मदरसे में बम विस्फोट हो गया। इस घटना में मदरसा भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

इस घटना में दो से तीन लोगों के घायल होने की सूचना है, हालांकि पुलिस इसकी अभी पुष्टि नहीं कर रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये बम विस्फोट का मामला प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि एफएसएल की टीम को बुलाया जा रहा है, जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि बम विस्फोट है या गैस सिलेंडर विस्फोट है।

कुछ लोग पांच किलोग्राम का गैस सिलेंडर फटने की बात कह रहे हैं।

घटना की सूचना के बाद पुहंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

 

आईएएनएस
बांका


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment