बिहार के शिवहर जिले में वैक्सीन लेने वालों को मिलेगा सोने का सिक्का, फ्रिज व अन्य घरेलू उपकरण

Last Updated 07 Jun 2021 05:04:12 PM IST

बिहार में शिवहर जिला प्रशासन ने कोरोना वैक्सीन लेने वालों और 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को सोने के सिक्के और अन्य घरेलू उपकरण देने का फैसला किया है।


बिहार के शिवहर जिले में वैक्सीन लेने वालों को मिलेगा सोने का सिक्का

जिले में कोरोना वैक्सीन को बढ़ावा देने के लिए ये विचार सोचा गया है क्योंकि कई ग्रामीणों ने इसे लेने से इनकार कर दिया है।

शिवहर के जिला मजिस्ट्रेट सज्जन राजशेखर ने कहा, '' हम 15 जुलाई तक जिले में 45 वर्ष और उससे अधिक उम्र के शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य बना रहे हैं। शिवहर बिहार में बाढ़ प्रभावित जिला है, जहां मानसून आते ही अधिकांश भूमि पानी के नीचे चली जाती है। ''

राजशेखर ने कहा, '' हर साल, मानसून 15 जुलाई से शुरू होता है और इसलिए हमने उस तारीख तक लक्ष्य निर्धारित किया है। मानसून शुरू होने के बाद, उन गांवों तक पहुंचना बेहद मुश्किल होगा। हमने 53 में से 43 ग्राम पंचायतों को देखा है जो पिछले साल बाढ़ से प्रभावित हुए थे। ''



शिवहर में 45 वर्ष से अधिक आयु के 60,369 व्यक्ति हैं और उनमें से कुछ पहले ही शॉट ले चुके हैं।

राजशेखर ने कहा,''चूंकि हमारे पास समय सीमा के लिए केवल 38 दिन शेष हैं, हम लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर गांव में दैनिक आधार पर मेडिकल वैन भेज रहे हैं। शिवहर के पास पर्याप्त संख्या में टीके हैं।''

विजेताओं का चयन अब से हर सप्ताह एक लकी ड्रा के माध्यम से किया जाएगा और जिला प्रशासन 5 व्यक्तियों का चयन करेगा। उन्हें सोने के सिक्के, रेफ्रिजरेटर, डेजर्ट कूलर, माइक्रोवेव आदि दिए जाएंगे।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment