बिहार: ट्रक में पिकअप वैन ने मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत

Last Updated 27 May 2021 03:25:05 PM IST

बिहार के भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात एक पिकअप वैन और ट्रक के बीच हुई टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। सभी मृतक एक बैंड पार्टी के सदस्य बताए जाते हैं, जो एक समारोह से लौट रहे थे।


पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि कोरी गांव में एक समारोह में बैड बाजा बजाकर बैंड पार्टी के कई लोग एक पिकअप वैन पर सवार होकर वापस अपने गांव पवना लौट रहे थे।

इसी बीच, आरा-सासाराम मार्ग पर महावीरगंज चौक के पास चालक का वैन पर से नियंत्रण हट गया और सड़क के किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए।

चरपोखरी के थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि मृतकों की पहचान मोती राम, टेंगारी राम, पूजन राम और कमालुद्दीन के रूप में की गई है। सभी मृतक पवना गांव के ही रहने वाले बताए जाते हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। दुर्घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें पटना रेफर कर दिया गया है।
 

आईएएनएस
आरा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment