भगवान बुद्ध की 'ज्ञानस्थली' महाबोधि मंदिर में मनी बुद्ध जयंती,

Last Updated 26 May 2021 01:43:20 PM IST

कोरोना महामारी के बीच बुधवार को भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली बिहार के बोधगया में बुद्ध पूर्णिमा मनाई गई।


बोध गया स्थित महाबोधि मंदिर परिसर में बोधिवृक्ष के नीचे भगवान बुद्ध की 2565 वीं जयंती के मौके पर बौद्ध धर्मगुरुओं ने विश्वशांति और कोरोना महामारी को लेकर विशेष प्रार्थना की।

भगवान बुद्ध की पावन जयंती के मौके पर बुद्ध की ज्ञान भूमि बोधगया स्थित बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमेटी के कार्यालय से बौद्घ धर्म गुरु एवं प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा पवित्र खीर बनाकर विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर ले जाई गई।

मंदिर प्रांगण में स्थित पवित्र बोधि वृक्ष के नीचे विश्व शांति व कोरोना महामारी से बचाव को लेकर विशेष पूजा अर्चना की गई।

कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना की गई तथा विषेश प्रार्थना की गई। इस मौके पर सूत्र पाठ किया गया।

मुख्य पुजारी चालिंदा भंते ने बताया कि आज का दिन बौद्ध संप्रदाय के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। कोरोना काल में लॉकडाउन के कारण श्रद्धालु नहीं आए। उन्होंने कहा कि आज के मौके पर सभी की मंगलकामना करता हूं।

उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध के पवित्र वचनों से सकारात्मक वातावरण बने, कोरोना वायरस से मुक्ति मिले, लोग निरोग्य रहें, दुनिया के सभी जीवों का कल्याण हो, इसी मंगल कामना के साथ प्रार्थना की गई एवं सूत्र पाठ किया गया।

भगवान बुद्ध से प्रार्थना की गई कि जल्द से जल्द कोरोना वायरस संकट दूर हो और शांति आए।

आईएएनएस
गया (बिहार)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment