Cyclone Yaas: बिहार में ब्लू अलर्ट जारी, तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना

Last Updated 24 May 2021 04:26:09 PM IST

बिहार में मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बहुत भीषण चक्रवाती तूफान यास के बनने के संबंध में ब्लू अलर्ट जारी किया है । इसके अगले 24 घंटों में पड़ोसी राज्य ओडिशा, पश्चिम बंगाल में दस्तक देने की उम्मीद है।


सांकेतिक फोटो

पश्चिम बंगाल और झारखंड से सटे कटिहार, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, भागलपुर, गया, नवादा, औरंगाबाद आदि जिले चक्रवाती तूफान से प्रभावित होंगे।

इसके अलावा, पटना, वैशाली, सारण, भोजपुर, बक्सर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और अन्य जिलों भी इससे प्रभावित हो सकते है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि यास का असर 25 मई की शाम से देखने को मिलेगा। अधिकारियों के मुताबिक बिहार के लगभग सभी जिलों में गरज के साथ तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।

चक्रवात यास 26 मई और 27 मई को तेज होगा। अधिकारी का मानना है कि इन दो दिनों के दौरान हवा की गति 60 से 70 किमी प्रति घंटे के बीच रहने की संभावना है।

इस दौरान इन दो दिनों में तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़कने की संभावना है। यास का असर 27 और 28 मई को भी जारी रहने की उम्मीद है।

राज्य सरकार ने एनडीआरएफ और जिला प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा है।
 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment