बिहार में 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, नीतीश ने कहा, 'कोरोना संक्रमण में आई कमी'

Last Updated 24 May 2021 02:52:32 PM IST

बिहार में लॉकडाउन लगाए जाने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या में भले कमी आई र्है, लेकिन सरकार अभी लॉकडाउन समाप्त करने के पक्ष में नहीं है।


बिहार में लॉकडाउन की अवधि एक सप्ताह यानी एक जून तक बढ़ा दी गई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इसकी जानकारी सोमवार को ट्विटर के माध्यम से लोगों को दी है।

मुख्यमंत्री ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, '' लॉकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है। अत: बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लॉकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है।''

उन्होनें लिखा, ''कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 मई 2021 से तीन सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाया गया था। सोमवार को फिर से सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई।''

उल्लेखनीय है कि बिहार में संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने पहले पांच मई से 10 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया था। इसके बाद लॉकडाउन की अवधि को विस्तरित करते हुए इसे 25 मई तक कर दिया गया था।

राज्य में लॉकडाउन के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। राज्य में रविवार को 4002 नए मामले सामने आए थे।
 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment