लालू की मोदी पर चुटकी, कहीं खून का बेटा तो कहीं दत्तक पुत्र
Last Updated 16 Feb 2017 10:12:49 PM IST
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यह कहने पर तंज कसा कि उत्तर प्रदेश ने उन्हें गोद लिया है.
अध्यक्ष लालू प्रसाद (फाइल फोटो) |
उन्होंने प्रधानमंत्री से \'अब न हंसाने\' का निवेदन भी किया.
पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद ने किसी का नाम लिए बिना ट्वीट कर लिखा, \'पंजाब में खून का बेटा और उत्तर प्रदेश में दत्तक पुत्र! गजब है रे भाई..इतना मत हंसाओ!\'
पंजाब में खून का बेटा और यूपी में दत्तक पुत्र!
गज़ब है रे भाई....इतना मत हँसाओ!
| Tweet |