बिहार में मंदिर से 11 कीमती मूर्तियों की चोरी

Last Updated 25 Jan 2017 09:15:28 PM IST

बिहार में गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के एक प्राचीन मंदिर से मंगलवार की देर रात अज्ञात चोरों ने अष्टधातु की निर्मित कुछ मूर्तियों सहित कुल 11 मूर्तियों की चोरी कर ली और फरार हो गए.


(फाइल फोटो)

पुलिस के अनुसार, केनारचट्टी गांव स्थित प्राचीन राम-जानकी मंदिर के पुजारी बलदेव पाठक मंगलवार की शाम मंदिर का दरवाज बंद कर पड़ोस में ही स्थित अपने घर चले गए. बुधवार जब वह मंदिर में आए तब राम जानकी की मुख्य मूर्ति समेत सभी 11 मूर्तियों को गायब पाया.

ग्रामीणों के अनुसार, चेारी गई मूर्तियों में काले धातु, अष्टधातु और संगमरमर से निर्मित मूर्तियां शामिल हैं. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इन मूर्तियों की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है.



वजीरगंज के थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बुधवार को बताया कि मंदिर के पुजारी के बयान के आधार पर वजीरगंज थाने में चोरी की एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा पुलिस पूरे ममले की छानबीन कर रही है. 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment