बिहार में मंदिर से 11 कीमती मूर्तियों की चोरी
बिहार में गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के एक प्राचीन मंदिर से मंगलवार की देर रात अज्ञात चोरों ने अष्टधातु की निर्मित कुछ मूर्तियों सहित कुल 11 मूर्तियों की चोरी कर ली और फरार हो गए.
(फाइल फोटो) |
पुलिस के अनुसार, केनारचट्टी गांव स्थित प्राचीन राम-जानकी मंदिर के पुजारी बलदेव पाठक मंगलवार की शाम मंदिर का दरवाज बंद कर पड़ोस में ही स्थित अपने घर चले गए. बुधवार जब वह मंदिर में आए तब राम जानकी की मुख्य मूर्ति समेत सभी 11 मूर्तियों को गायब पाया.
ग्रामीणों के अनुसार, चेारी गई मूर्तियों में काले धातु, अष्टधातु और संगमरमर से निर्मित मूर्तियां शामिल हैं. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इन मूर्तियों की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है.
वजीरगंज के थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बुधवार को बताया कि मंदिर के पुजारी के बयान के आधार पर वजीरगंज थाने में चोरी की एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा पुलिस पूरे ममले की छानबीन कर रही है.
| Tweet |