जीएमआर-मेगावाइड को मिली फिलीपींस में हवाईअड्डा परियोजना

Last Updated 05 Apr 2014 12:58:11 PM IST

भारतीय ढांचागत कंपनी जीएमआर और उसकी साझीदार मेगावाइड ने फिलीपींस के सेबू में विश्वस्तरीय हवाईअड्डा बनाने का ठेका जीता.


हवाईअड्डा

सूत्रों के मुताबिक, परिवहन एवं संचार विभाग ने मेगावाइड कंस्ट्रक्शन कार्प और जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर को हवाईअड्डा परियोजना का ठेका दिया है.

यह देश की पहली सार्वजनिक-निजी साझीदारी परियोजना है.

गौरतलब है कि जीएमआर ने देश के मुंबई में भी विश्वस्तरीय एयरपोर्ट का निर्माण किया है.

जिसमें की गई साज सज्जा किसी पांच सितारा होटल से कम नहीं है.


 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment