यूनिटेक ने किया एरिसेंट और फिडेलिटी के साथ 1,100 करोड़ का पट्टा समझौता
Last Updated 28 Mar 2014 01:14:08 PM IST
यूनिटेक ने गुड़गांव में अपने निर्माणधीन सेज में करीब 10 लाख वर्ग फुट कार्यालय जगह एरिसेंट और फिडेलिटी को पट्टे पर दी है.
यूनिटेक |
इससे करीब 15 साल में किराये के रूप में 1,100 करोड़ रुपये की कमाई होगी.
सूत्रों के अनुसार इंजीनियरिंग सेवा और सॉफ्टवेयर कंपनी एरिसेंट और वित्तीय सेवा कंपनी फिडेलिटी ने 10 लाख वर्ग फुट जगह पट्टे पर लेने के लिये 15 साल का समझौता किया है.
यह जगह यूनिटेक के गुड़गांव में टिकरी स्थित सेज में स्थित है.
यूनिटेक और उसकी समूह कंपनी यूनिटेक कारपोरेट पार्क सेज का विकास कर रही है.
यूसीपी लंदन में सूचीबद्ध है.
Tweet |