भारत रीयल्टी में निवेश के लिए पसंदीदा स्थल बना
भारत का रीयल एस्टेट क्षेत्र निवेशकों के लिए पसंदीदा स्थल बना हुआ है.
इमारत |
कारोबारी इस साल के लिए इन क्षेत्रों के भविष्य को लेकर आशावादी हैं.
एक कर एवं परामर्श फर्म की एक रिपोर्ट के मुताबिक लोगों के गांवों से शहरों की ओर बढ़ते पलायन और रीयल एस्टेट बाजार में निवेश को लेकर निवेशकों की बढ़ती रुचि से बाजार में तेजी बनी रहेगी.
ग्रांट थोर्नटन इंटरनेशनल बिजनेस रिपोर्ट के मुताबिक, ‘अत्यधिक निर्माण लागत एवं महंगे कर्ज के भारी बोझ के तले दबे होने के बावजूद भारतीय निर्माण एवं रीयल एस्टेट क्षेत्र नियंत्रण निवेशकों के लिए एक पसंदीदा स्थल बना हुआ है.’
रिपोर्ट में कहा गया है कि आवास की सतत मांग, शेयर बाजार में तेजी और विदेशी बैंकों को देश में आने की अनुमति देने संबंधी रिजर्व बैंक के कुछ अनुकूल नियमों से रीयल एस्टेट क्षेत्र में तेजी आने का अनुमान है.
इसके अलावा, इस क्षेत्र के उद्यमियों को उम्मीद है कि यदि आम चुनावों के बाद केंद्र में स्थिर सरकार बनती है तो आवास उद्योग में तेजी लौटेगी.
Tweet |