नए निवेश से लॉजिस्टिक्स,गोदाम क्षेत्र में सुधरेगी स्थिति
सरकार की तरफ से परिवहन सुविधा और गोदामों में निवेश सुधारने के लिये किये गये विभिन्न उपायों से अब इन क्षेत्रों में स्थिति सुधरने की उम्मीद है.
गोदाम |
जमीन जायदाद के बारे में परामर्श देने वाली कंपनी सीबीआरई के एक सर्वे में कहा गया है कि ग्राहकों के बीच कमजोर धारणा और आर्थिक नरमी के कारण पिछले साल लॉजिस्टिक्स और गोदामों के मामले में पट्टा गतिविधियां कमजोर रही. इससे किराये मूल्यों पर दबाव पड़ा.
सीबीआरई साऊथ एशिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अंशुमन मैगजीन ने कहा, ‘वर्ष 2013 में निवेश प्रवाह मंो सुधार के बावजूद आर्थिक नरमी तथा कमजोर उपभोक्ता धारणा से लॉजिस्टिक्स और गोदाम क्षेत्र पर असर पड़ा. पट्टा गतिविधियां कमजोर रही हैं.’
रिपोर्ट में कहा गया है कि कमजोर पट्टा धारणा के कारण किराया मूल्य या तो स्थिर रहा या इसमें मामूली गिरावट दर्ज की गयी.
इसमें यह भी कहा गया है कि सरकार की तरफ से लॉजिस्टिक्स और गोदामों में निवेश सुधारने के लिये किये गये विभिन्न उपायों से अब इन क्षेत्रों में स्थिति सुधरने की उम्मीद है.
Tweet |