दिल्ली-एनसीआर में मकानों के दाम 8 फीसद घटे: अध्ययन

Last Updated 13 Mar 2014 08:55:47 AM IST

आर्थिक व राजनीतिक मोर्चे पर अनिश्चितता के बीच संपत्ति बाजार में मंदी के चलते दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मकानों के दाम औसतन 8 प्रतिशत घटे.


फ्लैट

संपत्ति कारोबार से जुड़े पोर्टल 99एकड़डाटकाम ने एक रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकाला है. इसके अनुसार, ‘दिल्ली एनसीआर देश का सबसे इच्छित संपत्ति गंतव्यों में से एक है. हालांकि मौजूदा आर्थिक व राजनीतिक अनिश्चितता का असर क्षेत्र में पूंजी कीमतों पर पड़ता नजर आ रहा है.

पोर्टल के बयान में कहा गया है कि तिमाही आधार पर तुलना के अनुसार चौथी तिमाही ‘2013’ में 2 प्रतिशत की गिरावट आई.

वहीं सालाना तुलना के हिसाब से साल 2013 में दाम में 8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

इसके अनुसार 3 बीएचके फ्लैट का औसत किराया चौथी तिमाही ‘2013’ में 6 प्रतिशत घटा.

साल 2013 में किराये में 7 प्रतिशत की कमी आई. हालांकि रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान क्षेत्र के कुछ भागों में कीमतों में उछाल देखने केा मिला जिनमें नोएडा एक्सटेंशन, यमुना एक्सप्रेसवे और भिवाड़ी शामिल है.


 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment