यूनिटेक ने 10 एकड़ जमीन 130 करोड़ रुपये में बेची, कर्ज उतारेगी

Last Updated 11 Mar 2014 06:02:52 PM IST

रीयल्टी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी यूनिटेक ने बेंगलूर और मैसूर में अपनी 10 एकड़ जमीन 100 से 130 करोड़ रुपये में बेची है.


यूनिटेक (फाइल फोटो)

कंपनी ने ऋण चुकाने की योजना के तहत यह सौदा किया है.

यूनिटेक पर फिलहाल 6,200 करोड़ रुपये का कर्ज है. इसमें से 150 से 200 करोड़ रुपये उसे जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को चुकाने हैं.

इस तरह की खबरें हैं कि एलआईसी ने यूनिटेक को ‘जानबूझकर चूक करने वाला’ घोषित कर दिया है. बीमा कंपनी ने कंपनी की नोएडा में 350 एकड़ जमीन का एक हिस्सा अनुमानित आधार पर ले लिया है.

सूत्रों ने बताया कि यूनिटेक ने बेंगलूर व मैसूर में दो-तीन जमीन के टुकड़े 100 से 130 करोड़ रुपये में बेचे हैं.

एक सूत्र ने बताया, ‘‘ये जमीनें कंपनी की गैर मूल परिसंपत्तियां थीं. इस राशि का इस्तेमाल ऋण चुकाने के लिए किया जाएगा. कंपनी को एलआईसी का करीब 80 करोड़ रपये का भुगतान करना है.’’ संपर्क किए जाने पर यूनिटेक के प्रवक्ता ने किसी टिप्पणी से इनकार किया.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment