राष्ट्रीय राजमार्गों की गुणवत्ता मॉनीटर जाचेंगे

Last Updated 09 Mar 2014 05:41:36 PM IST

सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण की गुणवत्ता का आकलन करने के लिए स्वतंत्र निगरानीकर्ताओं की सेवाएं देने की योजना बनाई है.


राष्ट्रीय राजमार्ग

हाल ही में परियोजना की खराब स्थिति व विलंब को लेकर शिकायतें मिलने के बाद सरकार ने यह योजना बनाई है.

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के एक आधिकारिक दस्तावेज के मुताबिक, ‘मंत्रालय को विभिन्न राज्यों से कार्यों की खराब गुणवत्ता की शिकायतें मिली है. गुणवत्ता नियंत्रण एवं काम को समय पर पूरा करने के लिए स्वतंत्र निगरानीकर्ताओं के जरिए परियोजना की निगरानी कराना महत्वपूर्ण हो गया है.’

मंत्रालय ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखने के लिए राष्ट्रीय परियोजना मॉनिटरों को लगाने का निर्णय किया है.

मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि इसके लिए आवेदन 31 मार्च तक आमंत्रित किए गए हैं.

उसने कहा कि परियोजना के निर्माण में लगी एजेंसियों से मंत्रालय द्वारा निर्धारित अवधि के भीतर घटिया काम को दुरुस्त कराया जाएगा.


 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment