सबसे महंगे किराया स्थल की सूची में मुंबई फिसला
विदेश में रहने वाले भारतीयों के लिए ऊंचे किराये के अपार्टमेंट के गंतव्य की सूची में मुंबई नीचे आ गया है.
सबसे महंगे किराया स्थल की सूची में मुंबई फिसला (फाइल फोटो) |
मानव संसाधन परामर्शक ईसीए इंटरनेशनल के अनुसार मुंबई सबसे महंगे गंतव्यों की सूची में फिसल का 28वें स्थान पर आ गया है, हालांकि यह भारत का सबसे महंगा शहर बना हुआ है.
पिछले साल वैश्विक स्तर पर मुंबई 17वें स्थान पर था.हाईएंड अपार्टमेंट के किराये की सूची में 2014 में यह 28वें स्थान पर आ गया है. रुपये में गिरावट की वजह से मुंबई नीचे आया है.
मुंबई के अच्छे इलाकों में ‘अनफर्निश्ड’ तीन बेडरूम के अपार्टमेंट का औसत किराया घटकर 3,760 डालर मासिक या 2,45,000 रुपये रह गया है.
ईसीए इंटरनेशनल ने कहा कि तीन बेडरूम के अपार्टमेंट के किराये के मामले में मुंबई देश का सबसे महंगा शहर बना हुआ है. एशिया में यह सातवां सबसे महंगा शहर है.
लगातार दूसरे साल किराये में गिरावट के बावजूद हांगकांग किराये के मामले में दुनिया का सबसे महंगा शहर बना हुआ है.मॉस्को इस सूची में दूसरे,कराकस तीसरे,न्यूयार्क चौथे व लंदन पांचवे स्थान पर है.
Tweet |