दुनिया के सबसे खराब होटलों में दिल्ली के होटल
Last Updated 03 Mar 2014 09:18:47 AM IST
दिल्ली के होटल विश्व में सबसे घटिया होटलों में से एक हैं.
दिल्ली होटल |
विश्व के 100 स्थलों की रिप्यूटेशन रैंकिंग में दिल्ली के होटल 90वें पायदान पर हैं, जबकि मुंबई के होटलों की रैंकिंग थोड़ी बेहतर है.
यह रैंकिंग विश्व की सबसे बड़ी ऑनलाइन होटल सर्च वेबसाइट ने 200 से अधिक ऑनलाइन बुकिंग वेबसाइट पर की गई 8.2 करोड़ समीक्षा के आधार पर तैयार की है.
यह वेबसाइट विश्वभर की 200 से अधिक बुकिंग वेबसाइटों पर 7,00,000 से अधिक होटलों की दरों की तुलना प्रस्तुत करती है.
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘राष्ट्रीय राजधानी सूची के निचले स्थान पर है, जबकि मुंबई 65वें पायदान पर रहा.’
हालांकि, कुआलालंपुर 94वें, पटाया ‘थाइलैंड’95वें, सिंगापुर 97वें, बानदुंग ‘इंडोनेशिया’ 98वें, जकार्ता 99वें और मनीला 100वें पायदान पर है.
Tweet |