उड़ीसा-डेनमार्क के विश्वविद्यालय के बीच क

Last Updated 10 Jan 2010 06:56:59 PM IST


भुवनेश्वर। उच्च शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए उड़ीसा के संबलपुर और डेनमार्क के अरहुस विश्वविद्यालय के मध्य एक करार हुआ है। दोनों विश्वविद्यालयों ने एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। संबलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अरुण के.पुजारी ने रविवार को बताया, इससे हमें अपने ज्ञान के अधार को बढ़ाने का मौका मिलेगा। हमें निश्चित तौर पर इस आदान-प्रदान के कार्यक्रम से फायदा मिलेगा। हम विशेष तौर पर जहां दूसरे विश्वविद्यालय मजबूत हैं और जहां हम मजबूत हैं उस ज्ञान को साझा करने में दिलचस्पी रखते हैं। इस विश्वविद्यालय के छात्र डेनमार्क विश्वविद्यालय के सेमेस्टर पाठ्यक्रम का चुनाव कर सकते हैं और अरहुस के छात्र भी इस विश्वविद्यालय में चयनित पाठ्यक्रमों का फायदा उठा सकते हैं। अरहुस विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि डॉक्टर रीहेब स्कोडा ने बताया कि करार की विशेषता है कि दोनों विश्वविद्यालय के संकाय को एक साथ मिलकर काम करने में सहयोग मिलेगा।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment