बजाज ऑटो का मुनाफा दोगुना बढ़ा
Last Updated 02 Feb 2010 08:00:26 PM IST
|
मुंबई। दुपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो ने कहा कि 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही के दौरान उसका शुद्ध मुनाफा 189.2 फीसदी बढ़कर 475.14 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 164.27 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 3,330.68 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष की तीसरी तिमाही में यह 2,140.98 करोड़ रुपये थी।
अक्टूबर से दिसंबर के बीच कंपनी ने कुल 493,748 वाहन बेचे जो पिछले वित्त वर्ष की इस अवधि की तुलना में 64 फीसदी ज्यादा है।
कंपनी ने इस अवधि में 417,111 दुपहिया वाहन और 76,637 तिपहिया वाहन बेचे। कंपनी ने 215,233 वाहनों का निर्यात किया।
एक माह के अंदर कंपनी के प्रमुख ब्रांड पल्सर की 50,000 यूनिटों की बिक्री हुई।
Tweet |