बीस हजार वीजा आवेदन रद्द करेगा आस्ट्रेलिय
Last Updated 08 Feb 2010 11:45:14 AM IST
|
मेलबर्न। अप्रवासियों की वीजा अवधि समाप्त होने के बावजूद स्थायी रूप से बसने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने अपने वीजा नियमों की समीक्षा कर उन्हें सख्त बनाने का निर्णय किया है। इसके तहत तहत विदेशी नागरिकों के 20 हजार वीजा आवेदन रद्द करेगा। इसमें मौजूदा 'कुशल प्रवास कार्यक्रम' के तहत वहां रहने वाले भारतीय भी शामिल हैं।
व्यवसायों में मांग और उसके लिए वीजा आवेदकों की पेशेवर योग्यताओं के आकलन के परिणामस्वरुप 20 हजार वीजा आवेदन रद्द किए जाएंगे।
राज्य सरकारों से नई आव्रजन नीति बनाने को कहा गया है और देश में उन व्यवसायों की नई सूची तैयार की जा रही है जिनमें पेशेवरों की मांग है। सरकार किसी एक निश्चित व्यवसाय के लिए वीजा की अधिकतम संख्या निर्धारित करेगी। नई व्यवस्था में रसोइयों और हेयरड्रेसरों के बजाय नर्सो, मेडिकल पेशेवरों, इंजीनियर और अध्यापकों जैसे कुशल पेशेवर समूहों को वरीयता दी जाएगी।
रद्द किए जाने वाले आवदेन सितम्बर 2007 से पहले दिए गए थे। 20,000 वीजा आवेदनों को वापसी के लिए सरकार को 1.40 करोड़ डॉलर व्यय करने होंगे।
बहरहाल सरकार इस आवेदनकर्ताओं के लिए वर्ष 2012 तक कुछ संक्रमणकालीन प्रबंध करेगी।
आव्रजन मंत्री क्रिस इवांस के अनुसार एजेंट विदेशी छात्रों को गुमराह करते हैं कि आस्ट्रेलिया में पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने से उनको वहां रहने की अनुमति स्वत: मिल जाएगी। मंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं है और न होगा।
इवांस ने कहा कि सरकार कुशल पेशेवरों के प्रवास को समर्थन देगी। ये भारत, ब्रिटेन, चीन या अन्य किसी भी देश से हो सकते हैं। भारत, ब्रिटेन और चीन से सबसे अधिक प्रवासी आस्ट्रेलिया पहुंचते हैं।
Tweet |