PM Modi Nagpur Visit : नागपुर में PM मोदी का गुलाब की पंखुड़ियों के साथ हुआ स्वागत, महिलाएं बोलीं- ‘उनके नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है देश’

Last Updated 30 Mar 2025 01:17:39 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर का दौरा किया। यहां उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापकों को श्रद्धांजलि दी।


वह दीक्षाभूमि के लिए रवाना हुए तो महिलाओं ने गुलाब की पंखुड़ियों से पीएम मोदी का स्वागत किया। इस पर प्रधानमंत्री ने उनका हाथ जोड़कर अभिवादन किया।

स्थानीय महिला डॉली सारस्वत ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि पीएम मोदी हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं और वह विश्व के लोकप्रिय नेता हैं। पीएम मोदी के नागपुर दौरे को लेकर हम सभी लोग काफी उत्साहित हैं। इसलिए उनका फूलों की पंखड़ियों से स्वागत किया गया। हमारे लिए पीएम मोदी भगवान हैं, क्योंकि उनकी वजह से राम मंदिर का रास्ता साफ हो पाया।

स्थानीय महिला अनिता जायसवाल ने पीएम मोदी के नागपुर दौरे को लेकर खुशी जाहिर की। उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी से मिलकर काफी अच्छा लगा और यहां मौजूद सभी महिलाओं का उन्होंने अभिवादन किया।

वहीं, अन्य महिला संजीवनी ओले ने कहा कि मेरी ख्वाहिश थी कि पीएम मोदी से एक बार मिलूं और आज यह सपना साकार हो गया है। प्रधानमंत्री की योजनाओं से लोगों को काफी लाभ पहुंच रहा है। साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी उन्होंने कदम उठाए हैं।

डॉ. रमा ने कहा कि पीएम मोदी के साथ पूरा देश खड़ा है। प्रधानमंत्री ने सिखाया है कि त्याग करके अपने जीवन का अनुभव करें। देश में ‘सबका साथ, सबका विकास’ हो रहा है। मुझे गर्व है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित दीक्षाभूमि का भी दौरा किया और डॉ. बीआर अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की, जहां उन्होंने 1956 में अपने हजारों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी थे। पीएम मोदी का स्वागत दीक्षाभूमि के अध्यक्ष भदंत आर्य नागार्जुन शुरेई ससाई ने किया। पीएम मोदी ने महात्मा बुद्ध की पूजा-अर्चना भी की।

आईएएनएस
नागपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment