रियल मेड्रिड ने डेर्पोटीवो को हराकर अपनी स

Last Updated 31 Jan 2010 02:05:27 PM IST


मेड्रिड। स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड ने शनिवार को खेले गए स्पेनिश लीग मुकाबले में डोर्पोटीवो कोरुना को 2-1 से हराकर तालिका में अपनी स्थिति बेहतर कर ली है। समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक रियल की टीम तालिका में दूसरे स्थान पर चल रही है। पहले स्थान पर चल रहे बार्सिलोना क्लब से उसके पांच अंक कम हैं। इस मैच से पहले उसके और बार्सिलोना के बीच आठ अंक का फासला था। रायजोर में खेले गए इस मैच के जरिए रियल ने 1991 के बाद पहली जीत हासिल की। उधर, शानिवार को खेले गए एक अन्य मुकाबले में बार्सिलोना ने स्पोर्टिग गिजोन को 1-0 से हरा दिया। बार्सिलोना के लिए प्रेडो ने एकमात्र गोल किया। बार्सिलोना ने 20 मैचों से 52 अंक जुटा लिए हैं जबकि रियल के 47 अंक हैं। एक अन्य मुकाबले में इस्पैनियोल ने एथलेटिक बिल्बाओ को 1-0 से हराया। मैच का एकमात्र गोल 59वें मिनट में उस समय हुआ जब बिल्बाओ के गोलकीपर गोरका इराजियोज अपनी तरह आ रही एक तेज किक को ठीक से रोक नहीं पाए और लुइस गार्सिला ने उसे गोल में डाल दिया।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment