रिलायंस मनी की पेशकश, 6000 रुपये में असीमित कार
Last Updated 02 Feb 2010 09:30:32 PM IST
|
कोलकाता। रिलायंस सिक्युरिटीज लिमिटेड (आरएसएल) की सहायक ब्रोक्रेज फर्म रिलायंस मनी ने आज एक नई पेशकश की। इसके तहत कंपनी के ग्राहकों को छह हजार रुपये के शुल्क पर तीन महीने के लिए असीमित शेयरों की खरीद-बिक्री की सुविधा मिलेगी।
रिलायंस सिक्युरिटीज के कार्यकारी निदेशक विक्रांत गुगनानी ने बताया कि बाजार में करीब 10 लाख निवेशक हैं। इस पेशकश के जरिए हम उन तक अपनी पहुंच बनना चाहते हैं।"
उन्होंने कहा कि इस पेशकश से शेयर बाजार के बड़े कारोबारियों के साथ-साथ नियमित कारोबार करने वालों को फायदा होगा। उन्हें तीन महीने तक कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। इसे पेशकश का लाभ नए निवेशक भी उठा सकते हैं।
रिलायंस सिक्युरिटीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कपिल बाली ने कहा कि इसके जरिए हमारा लक्ष्य निवेशकों को 20-50 फीसदी कम शुल्क पर कारोबार का मौका देना है।
उद्योगपति अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस सिक्युरिटीज लिमिटेड के पास नौ लाख 49 हजार से ज्यादा ग्राहक हैं।
Tweet |