गेल की तूफानी पारी से वेस्टइंडीज जीता
Last Updated 04 Feb 2010 12:50:43 PM IST
|
कैनबेरा। कप्तान क्रिस गेल की तूफानी पारी 146 रन 14 चौके एवं आठ छक्के की मदद से वेस्टइंडीज ने आज यहां वनडे सीरीज से पूर्व अभ्यास मैच में प्रधानमंत्री एकादश को डकवर्थ एवं ल्युइस नियम से 90 रनों के बडे अंतर से हरा दिया।
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में पांच विकेट पर 399 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में मैथ्यू हेडन की अगुवाई वाली प्रधानमंत्री एकादश की टीम सात विकेट पर 312 रन ही बना सकी।
वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान गेल के अलावा ओपनर ट्रेविस डाउलिन ने 72 एल सिमंस ने नाबाद 70 तथा आलराउंडर किरोन पोलार्ड ने 17 गेंदों पर 36 रन बनाये। प्रधानमंत्री एकादश की ओर से एलेक्स कीथ ने 41 रन देकर चार विकेट लिये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रधानमंत्री एकादश की टीम टाम कूपर के धुआंधार शतक, नाबाद 160 रन 14 चौके एवं छह छक्के, के बावजूद सात विकेट पर 312 रन ही बना सकी। कूपर को किसी अन्य बल्लेबाज का सही सहयोग नहीं मिल सका। कप्तान हेडन ने 13 रन
बनाये। वेस्टइंडीज की आ॓र से स्पिनर निकिता मिलर ने सर्वाधिक तीन विकेट लिये।
Tweet |