DC vs CSK Highlights IPL 2025 : दिल्ली ने भी भेदा चेन्नई का किला, लगाई जीत की हैट्रिक

Last Updated 06 Apr 2025 08:35:49 AM IST

DC vs CSK Highlights IPL 2025 : दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स का किला भेद दिया है। दिल्ली ने केएल राहुल की 77 रन की बेहतरीन पारी से चेन्नई को उसके ही मैदान में शनिवार को 25 रन से हराकर आईपीएल 2025 में जीत की हैट्रिक पूरी की।


पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मध्य ओवरों में मैदान पर उतरे लेकिन उन्होंने वो जरूरी तेजी नहीं दिखाई जिसकी चेन्नई को जरूरत थी। धोनी के माता-पिता सहित पूरा परिवार स्टेडियम में मौजूद था लेकिन धोनी टीम को जीत की मंजिल तक नहीं पहुंचा सके।

इस सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने चेपॉक में 17 साल का सूखा खत्म करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था और अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने भी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपॉक में कुछ वैसा ही कारनामा कर दिखाया। लय में नजर आ रही दिल्ली कैपिटल्स ने 2010 के बाद से चेपॉक में पहली जीत का स्वाद चखा है।

राहुल की 77 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में छह विकेट पर 183 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और चेन्नई को पांच विकेट पर 158 रन पर रोक दिया। चेन्नई के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन जारी रहा और चार मैचों में उन्हें लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा।

खराब शुरुआत के बाद चेन्नई के लिए विजय शंकर ने 54 गेंदों पर 69 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया। धोनी ने 26 गेंदों पर 30 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया लेकिन टीम को उनसे जिस गति की जरूरत थी, वह उसे नहीं दिखा पाए।

रचिन रवींद्र तीन, डेवोन कॉन्वे 13, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ पांच, रवींद्र जडेजा दो रन बनाकर आउट हुए।दिल्ली की तरफ से विप्रज निगम ने 27 रन पर दो विकेट लिए जबकि मिचेल स्टार्क, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।

केएल राहुल को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment