हेडली के भ्रमण किए स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा
Last Updated 16 Feb 2010 02:35:41 PM IST
|
पणजी। गोवा पुलिस ने उन स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी है कि जहां संदिग्ध अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली पिछले साल अपनी सप्ताह भर की लंबी यात्रा के दौरान गया था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने गोवा पुलिस को उन स्थानों की एक सूची जारी की है, जहां हेडली तटीय पर्यटन-उन्मुख गांवों अंजुना और अरामबोल यात्रा के दौरान गया था।
नाम छिपाने की शर्त पर अधिकारी ने कहा कि लिस्ट में गोवा के उन स्थानों के भी नाम हैं, जहां हेडली के जाने की संभावना थी।
पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) टोनी फर्नाडिस ने कहा कि शनिवार को पुणे के जर्मन बेकरी में हुए बम विस्फोट के बाद राज्य के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बांधों, तेल टैंकों और धार्मिक स्थलों पर 24 घंटे निगरानी की जा रही हैं।
फर्नाडिस ने कहा कि राज्य के सेना और नौसेना के ठिकानों को भी सतर्क कर दिया गया है।
पुलिस के उप महानिरीक्षक रवींद्र सिंह यादव पहले ही कह चुके हैं कि अंजुना के यहूदी प्रार्थना स्थल चाबाद गृह में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अपनी यात्रा के दौरान हेडली यहां आया था।
Tweet |