नए वर्ष में जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों मे
Last Updated 15 Jan 2010 10:48:53 PM IST
|
श्रीनगर। नए वर्ष की शुरूआत के साथ ही जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं में तेजी आई है। जम्मू एवं कश्मीर में अब तक सात आतंकवादी घटनाएं हो चुकी हैं। शुक्रवार को सोपोर कस्बे में सातवां आतंकवादी हमला हुआ।
जम्मू एवं कश्मीर में पिछले पंद्रह दिनों के भीतर होने वाली आतंकवादी घटनाएं:
जनवरी 14: कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच रातभर चली मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए जबकि इस दौरान तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
जनवरी 12: कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकवादी मारा गया।
जनवरी 10: जम्मू के रेयासी जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को मार गिराया।
जनवरी 8: पुलिस के छापे के दौरान पुलवामा के खेरू गांव में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए।
जनवरी 7: श्रीनगर में लाल चौक पर सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच 23 घंटे तक चली मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी, एक नागरिक और दो आतंकवादी मारे गए।
जनवरी 2: आतंकवादियों ने श्रीनगर में एक एटीएम मशीन से पैसा निकाल रहे बीएसएफ के दो जवानों को गोली मारकर घायल कर दिया।
Tweet |