जम्मू-कश्मीर में घरेलू हिंसा पर बनेगा कानू
Last Updated 16 Feb 2010 02:31:35 PM IST
|
जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर सरकार आगामी बजट सत्र के दौरान राज्य विधानसभा में घरेलू हिंसा के खिलाफ एक विधेयक पेश करेगी।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में सोमवार रात यह फैसला किया गया। राज्य में दहेज और महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों के बढ़ने की वजह से सरकार ने यह विधेयक पेश करने का फैसला किया है।
अब्दुला ने कहा कि उनकी सरकार घरेलू हिंसा को रोकने के लिए कार्रवाई करेगी और कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया कि विधि मंत्रालय समाज कल्याण मंत्रालय के साथ विचार-विमर्श करके बजट सत्र के दौरान विधेयक पेश करेगा।
Tweet |