इजरायल ने की पुणे विस्फोट की निंदा
Last Updated 15 Feb 2010 05:54:24 PM IST
|
नई दिल्ली। इजरायल ने पुणे में हुए बम विस्फोट की कड़े शब्दों में निंदा की है। इस बम विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई थी जबकि लगभग 60 लोग घायल हुए थे।
नई दिल्ली में सोमवार को इजरायली दूतावास द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, इजरायल पुणे में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता है जिसमें कई निर्दोष लोग मारे गए और कई लोग घायल हुए।
गौरतलब है कि पुणे में काबड हाउस के समीप एक प्रसिद्ध जर्मन बेकरी में शनिवार की शाम विस्फोट हुआ था। मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकवादी हमले में भी एक काबड हाउस को निशाना बनाया गया था। बयान में आगे कहा गया है कि वैश्विक आतंकवाद एक बड़ा खतरा बन चुका है और बिना देर किए इससे निपटा जाना चाहिए।
बयान में आगे कहा गया है कि इजरायल भी बहुत आतंकवाद झेल चुका है और इस तरह की त्रासदी को पूरी गंभीरता से समझता है। गौरतलब है कि ब्रिटेन और अमेरिका भी रविवार को इस आतंकवादी हमले की निंदा कर चुके हैं और दोनों देशों ने अपने नागरिकों को सतर्क रहने को कहा है।
Tweet |