ब्राजील में गर्म हवाओं से 32 मरे
Last Updated 11 Feb 2010 10:22:17 AM IST
|
साओ पाउलो (ब्राजील)। ब्राजील के सैंटोज शहर में चल रही गर्म हवाओं से इस हफ्ते अभी तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है।
शहर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मौसम की इस मार से 60 से 90 वर्ष के बीच की उम्र के लोग शिकार हुए हैं। उन्होंने कहा कि मारे गए लोगों को पहले से ही मधुमेह या उच्च रक्तचाप की शिकायत थी।
मंत्रालय के मुताबिक, गर्म हवाओं से पहली मौत सोमवार को हुई थी, जब इलाके का तापमान 39 डिग्री पहुंच गया। शहर के स्वास्थ्य मंत्रालय के समन्वयक लुईज फर्नांडो गोम्स डी सिल्वा ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा पेय पदार्थ पीने की अपील की है।
Tweet |