चर्चिल ब्रदर्स के खिलाड़ी और मोहन बागान के स
Last Updated 09 Jan 2010 09:57:55 AM IST
|
बरासात (पश्चिम बंगाल)। मोहन बागान क्लब के समर्थकों
ने विघासागर क्रीड़ांगन मैदान में आज यहां हुए आई लीग मैच के बाद चर्चिल
ब्रदर्स के खिलाड़ियों पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया, जिसके बाद दो
फुटबालर गुस्साई भीड़ से हाथापाई में उलझा गए।
चर्चिल ब्रदर्स और मोहन बागान ने 2-2 से ड्रा खेला, जिसके बाद बागान
के समर्थकों ने चर्चिल के खिलाड़ियों पर पत्थर, ईंटे और बोतलें
फेंकने के अलावा गाली देना शुरू कर दिया।
इसके बाद चर्चिल के गोलकीपर अरिंधम भट्टाचार्य और मिडफील्डर आ॓ग्बा
कालू नाना ने स्टेडियम गैलरी में समर्थकों का पीछा किया और इससे वे
सैकड़ों गुस्साए प्रशंसकों के बीच फंस गये।
इससे पहले की कुछ अप्रिय घटना घटती पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव किया
और हालात पर काबू पाने के लिये दर्शकों पर लाठीचार्ज किया।
Tweet |