अमेरिका में बर्फीले तूफान से स्कूल, कार्या

Last Updated 06 Feb 2010 10:02:13 AM IST


वाशिंगटन। बर्फीले तूफान से लोगों को बचाने के लिए शुक्रवार को वाशिंगटन में सरकारी कार्यालय और स्कूल कई घंटे तक बंद रहे। समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार बर्फबारी के कारण अमेरिका की राजधानी में दोपहर बाद दृश्यता बहुत कम हो गई और सभी सार्वजनिक सेवाओं के ठप होने का खतरा पैदा हो गया। अमेरिका में आए बर्फीले तूफान से शुक्रवार और शनिवार को 24 घंटे के भीतर मध्य-पश्चिम और मध्य अटलांटिक तटीय इलाके में करीब 30 से 60 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई। राष्ट्रीय मौसम सेवा के अनुसार दक्षिणी इंडियाना से न्यूयार्क शहर तक, दक्षिणी से उत्तरी कैरोलिना तक और डेलावेयर और न्यूजर्सी तट पर बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की गई। डेल्टा एयरलाइंस ने वाशिंगटन, बाल्टीमोर और फिलाडेल्फिया से सभी उड़ानें शनिवार को रद्द कर दी। बहरहाल उसने रविवार को उड़ानों के सामान्य होने की उम्मीद जताई है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment