ठंड से यूपी में आठवीं कक्षा तक के स्कूल 13 जनवë

Last Updated 11 Jan 2010 11:34:46 AM IST


लखनऊ। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने आज यहां राज्य में पड़ रही कड़ाके की ठंड के मद्देनजर कक्षा-8 तक के सभी बेसिक और जूनियर सरकारी, गैर-सरकारी और अंग्रेजी स्कूलों को 13 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिये है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया है कि मुख्यमंत्री ने यह आदेश आज यहां देर शाम प्रदेश में उत्पन्न शीत लहर की स्थिति की समीक्षा के बाद दिये है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने इसके पहले सभी विद्यालयों को नौ जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिये थे। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि तहसीलों की अतिरिक्त मांग के अनुसार नि:शुल्क वितरित किये जाने वाले कंबलों की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाए और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था लगातार चलती रहे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मायावती ने निर्देश दिया कि प्रत्येक अस्पताल में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाय जिससे शीतलहर के चलते अस्पताल पहुंचने वाले प्रत्येक मरीज का उपचार समय से हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अस्पतालों में दवाओं और आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता रहे और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इसका निरन्तर अनुश्रवण करते रहें। बैठक के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि तहसीलों से लगभग 30 से 40 हजार कंबलों की अतिरिक्त मांग प्राप्त हुई है जिसे तत्काल भेजा जा रहा है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment