लश्कर-ए-तैयबा अल अलामी ने ली पुणे विस्फोट की

Last Updated 17 Feb 2010 10:21:08 AM IST


नई दिल्ली। पाकिस्तान में स्थित एक अज्ञात आतंकवादी गुट लश्कर-ए-तैयबा अल अलामी ने मंगलवार को पुणे विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। यह भी कहा गया कि पुणे हमले को भारत में स्थित सूत्रों के जरिये अंजाम दिया गया। इस हमले में 10 लोगों की मौत हो गई। आतंकवादी गुट लश्कर-ए-तैयबा अल अलामी का अपने आप को प्रवक्ता बताने वाले अबु जिंदाल ने इस्लामाबाद में स्थित एक भारतीय महिला पत्रकार को फोन कर पुणे विस्फोट की जिम्मेदारी ली और इसके पीछे दो कारण बताए। फोनकर्ता ने पत्रकार को बताया कि पहला कारण तो यह है कि भारत-पाक वार्ता में कश्मीर मुद्दे पर बात न करना और दूसरा कारण भारत का अमेरिका के साथ बढ़ता सहयोग है। उसने कहा, जो भी अमेरिका का इत्तेहादी होगा, हम उसके खिालफ जंग लड़ेंगे। चाहे वह भारत हो या पाकिस्तान। फोनकर्ता ने कहा कि वह उत्तरी वजीरिस्तान के मिरनशाह से फोन कर रहा है। पत्रकार के अनुसार फोन नंबर का कोड वजीरिस्तान का ही था। उसने कहा कि पाकिस्तान के इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस के आदेश पर लश्कर-ए-तैयबा का बंटवारा कर यह नया संगठन बनाया गया है। फोनकर्ता ने कहा कि पुणे हमले को भारत में स्थित सूत्रों के जरिये अंजाम दिया गया। पत्रकार ने जब उस नंबर पर बात करनी चाही तो रिकार्डेड वॉयस संदेश सुनाई दिया जिसमें कहा गया कि यह टेलीफोन अस्थायी रूप से उपयोग में नहीं है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment