विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 14 दिन में बाजार

Last Updated 07 Feb 2010 03:25:54 PM IST


नयी दिल्ली। भारतीय शेयर बाजारों से विदेशी निवेशकों द्वारा पैसा निकाले जाने का सिलसिला लगातार तीसरे सप्ताह जारी रहा। सिर्फ 14 दिनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 9,634 करोड़ रुपए बाजार से निकाल लिये। बाजार नियामक सेबी के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार पिछले तीन सप्ताह में 14 कारोबारी सत्र में एफआईई ने 9,634 करोड़ रुपए शेयर बाजार से निकाल लिये। पिछले सप्ताह जहां एफआईआई ने 943 करोड़ रुपए बाजार से निकाले, वहीं 29 जनवरी को समाप्त सप्ताह में 7,043 करोड़ रुपए और 24 जनवरी को समाप्त सप्ताह में।,648 करोड़ रुपए निकाले गये। विशेषज्ञों का कहना है कि भारतीय मुद्रा के मुकाबले अमेरिकी डालर की मजबूती के बीच विदेशी संस्थागत निवेशक घरेलू बाजार में निवेश करने को तरजीह दे रहे हैं जहां उन्हें अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है। एसएमसी ग्लोबल के उपाध्यक्ष राजेश जैन ने कहा कि अमेरिकी डालर की मजबूती ने कारोबारियों को भारतीय बाजार से पैसा निकाल रहे हैं और अमेरिकी डालर में निवेश कर रहे हैं जो निवेश का बेहतर विकल्प माना जाता है। पिछले 14 कारोबारी सत्र में बंबई स्टाक एक्सचेंज का सेंसेक्स।,639 अंक या 9. 33 फीसद गिरकर 15,915. 65 अंक पर बंद हुआ। यूनिकोन फिनांशल के मुख्य कार्यकारी गजेंद्र नागपाल ने कहा कि कुछ समय के लिये एफआईआई घरेलू बाजार में निवेश से खुद को अलग रख सकते हैं। बजट के बाद वे दोबारा निवेश कर सकते हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment