हकीमुल्ला घायल होने के बाद मारा गया: पाक ताल&
Last Updated 09 Feb 2010 01:50:41 PM IST
|
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी तालिबान ने आज पुष्टि की कि उसका प्रमुख हकीमुल्ला महसूद अमेरिकी ड्रोन हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद मारा गया है। इस पुष्टि के बाद कुछ सप्ताहों से हकीमुल्ला के जीवित होने को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर विराम लग गया।
औरकजई कबायली इलाके के तालिबान सूत्रों ने टीवी समाचार चैनलों को बताया कि 28 वर्षीय महसूद 14 जनवरी को उत्तरी वजीरिस्तान के शक्तोई इलाके में अमेरिकी ड्रोन के हमले में बुरी तरह घायल हो गया था। सूत्रों ने बताया कि महसूद को इलाज के लिए कराची ले जाया जा रहा था लेकिन उसने पंजाब प्रांत में मुल्तान शहर के समीप दम तोड़ दिया। उसके
शव को वापस कबायली इलाके में ले जाया गया।
बहरहाल, ऐसी भी खबरें हैं कि महसूद की मृत्यु करीब दो सप्ताह पूर्व हुई और उसे औरकजई एजेंसी में उसके ससुर के गांव में दफनाया गया। तहरीक ए तालिबान के प्रवक्ता आजम तारिक ने अब तक महसूद की मौत के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है। तारिक कहता रहा है कि महसूद जिंदा है और एक अज्ञात स्थान पर है।
तालिबान सूत्रों ने यह भी कहा कि कमांडर नूर जमाल उर्फ मौलाना तूफान को पाकिस्तानी तालिबान का नया प्रमुख बनाया गया है। पाकिस्तानी और अमेरिकी सुरक्षा अधिकारी पिछले दो सप्ताहों से कह रहे थे कि उन्हें पूरा विश्वास है कि अमेरिकी ड्रोन हमले में घायल होने
के बाद महसूद मारा गया है।
महसूद की मौत की खबर सबसे पहले जनवरी के मध्य में आईं। इसके कुछ ही दिनों बाद तालिबान ने दो ऑडियो संदेश जारी किए जिसमें महसूद ने दावा किया कि वह जीवित है।
अमेरिका ने वीडियो में महसूद को जार्डन के उस आत्मघाती हमलावर के साथ देखने के बाद उसे निशाना बनाते हुए ड्रोन हमले तेज कर दिये थे जिसने अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में हमला कर सीआईए के सात अधिकारियों को मार डाला था।
दक्षिण वजीरिस्तान के कोटकई गांव में जन्मे महसूद की शिक्षा एक मदरसे में हुई थी। 11 सितंबर को अमेरिका में हुए हमले के बाद काबुल से तालिबान का सफाया कर दिया गया जिसके बाद उसने अफगानिस्तान के अन्य इलाकों में अमेरिकी बलों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। इसके बाद हकीमुल्ला कुर्रम, औरकजई और खैबर कबायली इलाकों में तालिबान लड़ाकों के प्रमुख कमांडर के तौर पर उभरा। उसने कबायली इलाके में अल्पसंख्यक सिख समुदाय पर ’जजिया’ कर भी लगाया।
महसूद ने कई आत्मघाती हमलों की जिम्मेदारी ली थी। इनमें पेशावर के पांच सितारा पर्ल कॉन्टिनेंटल होटल पर हुआ हमला भी शामिल था। पिछले साल अगस्त में तहरीक-ए- तालिबान पाकिस्तान का प्रमुख बैतुल्ला महसूद एक ड्रोन हमले में मारा गया। इसके बाद हकीमुल्ला को संगठन का प्रमुख बनाया गया था।
Tweet |