आगामी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीê
Last Updated 08 Feb 2010 01:01:29 PM IST
|
वाशिंगटन। अलास्का की पूर्व गवर्नर और उप राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन दावेदार रह चुकी साराह पालिन ने आज कहा कि अगर परिस्थितियों की मांग हुई तो वह वर्ष 2012 में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनने के विकल्प पर विचार कर सकती हैं।
पालिन से फॉक्स न्यूज में एक साक्षात्कार में पूछा गया कि क्या वह वर्ष 2012 में राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनेंगी। उन्होंने कहा अगर मुझे लगा कि हमारे देश के लिए और पालिन परिवार के लिए काम करने का यह उचित समय है तो निश्चित रूप से मैं ऐसा करूंगी। उन्होंने कहा अगर मैं अपने देश की मदद कर सकती हूं तो इस पर विचार न करना मूर्खता होगी।
वर्ष 2008 में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवार जॉन मैक्केन थे और साराह पालिन उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार थीं। पालिन ने कहा अगर भविष्य में मुझे कोई पेशकश मिले तो मैं उसे ठुकराउंगी नहीं। मैं नहीं चाहती कि कोई भी अमेरिकी अपने निजी या पेशेवर जीवन में विकल्पों को खारिज कर दे।
पालिन ने कहा कि कई सलाहकार उन्हें, वाशिंगटन में हो रहे घटनाक्रमों के बारे में नियमित ई-मेल भेजते रहते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें दो साल पहले की तुलना में अब विदेश नीति और राष्ट्रीय मुद्दों की ज्यादा जानकारी है। पालिन ने कहा कि अगर राष्ट्रपति पद के चुनाव आज होते, तो उन्हें नहीं लगता कि बराक ओबामा जीत पाते। लेकिन अब से तीन साल बाद, हालात बदल सकते हैं।
Tweet |