ईडन टेस्ट के लिए फिट हुए स्मिथ
Last Updated 13 Feb 2010 08:56:09 PM IST
|
कोलकाता। भारत के खिलाफ रविवार को ईडन गार्डेस में आरंभ हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ को फिट घोषित किया गया है। वह अब इस मैच में खेलेंगे।
स्मिथ शुक्रवार को अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके बाएं हाथ की छोटी ऊंगली में चोट लग गई थी। इसके बाद से आशंका जताई जा रही थी कि वह कोलकाता टेस्ट नहीं खेल पाएंगे।
दक्षिण अफ्रीका के मीडिया मैनेजर माइकल ओवने स्मिथ ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "ग्रीम फिट हैं। अभ्यास के दौरान उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई। वह कल खेलेंगे।"
Tweet |