दिल्ली पुलिस के जवान को कार के बोनट पर 7 किलोमीटर तक घसीटा, आरोपी गिरफ्तार

Last Updated 26 Apr 2025 10:01:07 AM IST

उत्तरी दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल क्षेत्र के पास पुलिस से बचने के लिए एक हेड कांस्टेबल को टक्कर मारने और अपनी कार के बोनट पर सात किलोमीटर से अधिक दूरी तक कथित रूप से घसीटने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।


अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान करमवीर के रूप में हुई है और वह दिल्ली से भाग गया था उसे कोलकाता से पकड़ा गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘ घटना 22 अप्रैल को सुबह 6.28 बजे हुई। पीसीआर आउटर नॉर्थ जोन के हेड कांस्टेबल प्रवीण और एएसआई नवीन ने भलस्वा लैंडफिल के पास जीटीके बाईपास के पास एक संदिग्ध सफेद कार को रोका। उन्हें संदेह था कि वाहन का इस्तेमाल शराब ले जाने के लिए किया जा रहा था।’’

अधिकारी ने बताया कि जब चालक को बाहर निकलने के लिए कहा गया तो उसने भागने की कोशिश की। कार को रोकने के लिए हेड कांस्टेबल प्रवीण गाड़ी के सामने खड़े हो गए।

अधिकारी ने बताया कि हालांकि चालक ने कथित तौर पर गाड़ी सीधे कांस्टेबल की ओर बढ़ा दी, जिससे कांस्टेबल बोनट पर गिर गया।

उन्होंने कहा, ‘‘ इसके बावजूद कार आजादपुर की ओर बढ़ गई और इस दौरान प्रवीण बोनट पकड़कर लटके रहे। जब गाड़ी धीमी हुई तो वह आजादपुर मंडी के पास कूदने में सफल रहे। घायल होने के कारण प्रवीण अपना मोबाइल फोन नहीं निकाल पाए जो बोनट और विंडशील्ड के बीच फंस गया था। उसने एक राहगीर का फोन लेकर पीसीआर को सूचना दी।’’

उनकी उंगलियों और बाएं टखने में चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए बीजेआरएम अस्पताल ले जाया गया।

उनके बयान के आधार पर, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत भलस्वा डेयरी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।

पुलिस ने बताया कि करमवीर शहर से भागकर कोलकाता जाने वाली ट्रेन में सवार हो गया था। एक टीम कोलकाता भेजी गई, जहां कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि करमवीर को पूछताछ के लिए दिल्ली वापस लाया जा रहा है।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment