मनमोहन से आटो क्षेत्र को खुदरा ऋण सुनिश्चि
Last Updated 29 Mar 2009 12:45:44 PM IST
|
नई दिल्ली। उद्योग जगत ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से अपील की है कि ऋण अदा ने करने वालों से वाहन वापस लेने की प्रक्रिया में कुछ बुनियादी बदलाव किया जाए ताकि इसे आसान बनाया जा सके। इसके साथ बैंकों एवं अन्य ऋणदाताओं को प्रोत्साहित किया जा सके और वाहन क्षेत्र में खुदरा फिनांस का विस्तार किया जा सके।
सीआईआई के अध्यक्ष वेणु श्रीनिवासन ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की। उन्होंने कहा जब तक बुनियादी बदलाव नहीं होता जिसके तहत बैकों को ऋण चूक की स्थिति में वाहन वापस लेने का अधिकार हो बैंक ऋण देने के लिए आगे नहीं आएंगे। इस बात को प्रधानमंत्री के सामने मजबूती से रखा गया। श्रीनिवासन प्रमुख दोपहिया वाहन कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी के भी अध्यक्ष हैं।
Tweet |