रेलवे नर्सिंग ऑफिसर नेट्रेन के आगे कूद कर किया सुसाइड

Last Updated 14 Apr 2025 10:30:49 AM IST

अजमेर के रेलवे अस्पताल के एक नसिर्ंग ऑफिसर ने दौराई क्षेत्र में ट्रेन के आगे छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। जीआरपी को प्रारंभिक जांच में मृतक के पास सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।


रेलवे नर्सिंग ऑफिसर नेट्रेन के आगे कूद कर किया सुसाइड

जिसमें उसने स्वेच्छा से आत्महत्या करने की बात लिखी है। शव का रविवार को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस जांच में जुटी है।

पुलिस के अनुसार मृतक रेलवे क्वार्टर, रेलवे कॉलोनी, हजारीबाग निवासी हरदेवा राम (30) पुत्र जस्साराम जाट है, जो मूल रूप से ग्राम उचेरिया, गच्छीपुरा, नागौर का रहने
वाला है। वह रेलवे अस्पताल में नसिर्ंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत था।

उसकी वर्तमान में रेलवे अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में नाइट डय़ूटी लगी हुई थी। लेकिन शनिवार देर शाम दौराई क्षेत्र में ब्यावर रेलवे लाइन पर चला गया और लाइन पर आ रही ट्रेन के आगे उसने छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर जीआरपी थाना सीआई फूलचंद बालोटिया व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

शव को कब्जे में लेकर उसकी तलाशी में मिले दस्तावेज के आधार पर उसकी पहचान की। मृतक अजमेर में पत्नी व दो बच्चों के साथ में निवास करता था।

उसका एक भाई जेएलएन अस्पताल व दूसरा भाई जोधपुर में कार्यरत है। जीआरपी को जांच में मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

जिसमें उसने लिखा है कि उसने जब से ओला गाड़ी खरीदी है, तब से वह बहुत परेशान हो गया है। इसलिए सुसाइड कर रहा है। उसने लिखा कि उसकी पत्नी को परेशान नहीं किया जाए और उसकी पत्नी को उसके आश्रित के रूप में जोधपुर स्थित डीआरएम ऑफिस में नौकरी दे दी जाए।

समयलाइव डेस्क
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment