हाईटेक बनाए जायेंगे प्रदूषण फैलाने वाले उ
Last Updated 10 Jan 2010 07:48:09 PM IST
|
नयी दिल्ली। दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों को जल्द ही बंद कर सरकार की योजना,उद्योगों को नवीनीकृत कर ज्ञान आधारित बनाने की है।
दिल्ली के उद्योग आयुक्त चेतन सांघी ने बताया कि नई औद्योगिक नीति में यह प्रावधान है कि मौजूदा औद्योगिक इकाई के अर्धकुशल कामगारों को हाईटेक कर ज्ञान आधारित उद्योग बनाया जाए।
सांघी ने दिल्ली में दो दशकों में पहली औद्योगिक नीति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हालांकि नई औद्योगिक नीति में मौजूदा उद्योगों को बंद करने का प्रावधान नहीं है,लेकिन सरकार उद्योगों को नया बनाने के लिए नई तकनीक मुहैया कराएगी।
चेतन के अनुसार सरकार दिल्ली 2021 मास्टर प्लान के तहत औद्योगिक इकाइयों की गतिविधियों को नई दिशा देगी।
सरकार औद्योगिक इकाइयों को वित्तीय सहयोग और प्रशिक्षण देकर सहायता प्रदान करेगी।
Tweet |